Beautful Brother Sister Shayari in Hindi. Bhai Behan Ka Pyar Hindi Kavita, Heart Touching Poetry on Brother Sister Relationship...
एक अजीबो-गरीब दास्तान आपको सुनाता हूँ,
कुदरत का एक अनोखा करिश्मा आपको बताता हूँ,
एक लड़की थी चंचल सी, नटखट सी भोली भाली सी,
उसकी हर एक बात होती थी बड़ी प्यारी सी,
अपने घर में वो सब की दुलारी थी,
अपने पापा को वो जान से भी ज्यादा प्यारी थी,
मगर शायद रब को उसकी ख़ुशी मंज़ूर न थी,
इसलिए उसके पापा को उस से छीन लिया,
अनजाने में रब ने उस मासूम पे बड़ा ज़ुल्म किया!
उसकी हँसी मानो उसके चेहरे से गुम सी हो गयी थी,
उसकी किस्मत मानो लंबी सी नींद सो गयी थी,
उसको सब बहुत चाहते थे मगर उसे एक कमी थी,
पापा की याद उसके दिल-ओ-दिमाग पर जमी थी,
बीता वक़्त मगर उसके ज़ख़्म को भर ना पाया,
उसके पापा की कमी कोई भी पूरी न कर पाया,
एक रोज़ की बात है, फेसबुक पे उसे एक लड़का मिला,
उस लड़के से बात हुई तो वो उसका भाई बना,
दोनों एक दुसरे से रोज़ बहुत सी बाते करने लगे,
इतना प्यार हो गया के एक दुसरे के बिना मरने लगे,
लड़का उसे दिलो-जान से छोटी बहन मानने लगा,
बिना बताये उसके दिल का हाल जानने लगा,
जब भी वह उदास होती तो उसका भाई उदास हो जाता,
उसके ही ख्यालो में न जाने कहाँ खो जाता,
लड़की भी उसे दिल-ओ-जान से उसे अपना भाई मानती थी,
अब उदास नहीं होती थी क्योंकि भाई को अपना जानती थी,
उसका ग़म काफी हद तक कम हो गया था,
उसका दिन रात उदास होना ख़त्म हो गया था,
देखते ही देखते दिन बीतते गए,
लड़की की शादी नज़दीक आने लगी,
जब भाई को पता चला वो झूम उठा था,
ख़ुशी के मारे अपनी किस्मत को चूम उठा था,
पर वो आखिरी दिन था जब उनकी बात हुई थी,
उसके बाद वो लड़का अचानक गायब हो गया था,
लड़की बहुत दिन के बाद फिर से दिखी उदास सी,
फिर भी उसे भाई से मिलने की आस थी,
दिन शादी का भी आ गया, सब रस्मे हुई पूरी,
भाई से मिलने की उम्मीद लगने लगी अधूरी,
विदाई के वक़्त मानो हो गया चमत्कार,
बहन को आशीर्वाद देने को आ गया भाई का सारा परिवार,
सब लेकर आये थे ढेरों उपहार,
पर बहन के लिए सबसे बड़ा था भाई का प्यार!
Also Read: Bhai Behan Ka Pyar Shayari in Hindi

एक अजीबो-गरीब दास्तान आपको सुनाता हूँ,
कुदरत का एक अनोखा करिश्मा आपको बताता हूँ,
एक लड़की थी चंचल सी, नटखट सी भोली भाली सी,
उसकी हर एक बात होती थी बड़ी प्यारी सी,
अपने घर में वो सब की दुलारी थी,
अपने पापा को वो जान से भी ज्यादा प्यारी थी,
मगर शायद रब को उसकी ख़ुशी मंज़ूर न थी,
इसलिए उसके पापा को उस से छीन लिया,
अनजाने में रब ने उस मासूम पे बड़ा ज़ुल्म किया!
उसकी हँसी मानो उसके चेहरे से गुम सी हो गयी थी,
उसकी किस्मत मानो लंबी सी नींद सो गयी थी,
उसको सब बहुत चाहते थे मगर उसे एक कमी थी,
पापा की याद उसके दिल-ओ-दिमाग पर जमी थी,
बीता वक़्त मगर उसके ज़ख़्म को भर ना पाया,
उसके पापा की कमी कोई भी पूरी न कर पाया,
एक रोज़ की बात है, फेसबुक पे उसे एक लड़का मिला,
उस लड़के से बात हुई तो वो उसका भाई बना,
दोनों एक दुसरे से रोज़ बहुत सी बाते करने लगे,
इतना प्यार हो गया के एक दुसरे के बिना मरने लगे,
लड़का उसे दिलो-जान से छोटी बहन मानने लगा,
बिना बताये उसके दिल का हाल जानने लगा,
जब भी वह उदास होती तो उसका भाई उदास हो जाता,
उसके ही ख्यालो में न जाने कहाँ खो जाता,
लड़की भी उसे दिल-ओ-जान से उसे अपना भाई मानती थी,
अब उदास नहीं होती थी क्योंकि भाई को अपना जानती थी,
उसका ग़म काफी हद तक कम हो गया था,
उसका दिन रात उदास होना ख़त्म हो गया था,
देखते ही देखते दिन बीतते गए,
लड़की की शादी नज़दीक आने लगी,
जब भाई को पता चला वो झूम उठा था,
ख़ुशी के मारे अपनी किस्मत को चूम उठा था,
पर वो आखिरी दिन था जब उनकी बात हुई थी,
उसके बाद वो लड़का अचानक गायब हो गया था,
लड़की बहुत दिन के बाद फिर से दिखी उदास सी,
फिर भी उसे भाई से मिलने की आस थी,
दिन शादी का भी आ गया, सब रस्मे हुई पूरी,
भाई से मिलने की उम्मीद लगने लगी अधूरी,
विदाई के वक़्त मानो हो गया चमत्कार,
बहन को आशीर्वाद देने को आ गया भाई का सारा परिवार,
सब लेकर आये थे ढेरों उपहार,
पर बहन के लिए सबसे बड़ा था भाई का प्यार!
Also Read: Bhai Behan Ka Pyar Shayari in Hindi
Post a Comment Blogger Facebook